जयपुर,23 नवंबर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा ने औषधीय उत्पादों के विपणन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
डॉ. रघु शर्मा ने 20 औषधीय उत्पादों का चयन कर उन्हें उत्पादित करने के लिए किसानों व स्थानीय संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कृषि जींसों की भांति औषधीय पादपों के समर्थन मूल्य घोषित करने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।