जिला कलेक्टर की पहल से आसान हुआ रास्ता

टोंक, 21 नवम्बर । जिला कलेक्टर का काम केवल कानून एवं व्यवस्था बनाना और सरकारी कामकाज को पूरा करना ही नहीं होता बल्कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना भी होता है ।


 इसे फलीभूत करके दिखाया टोंक के जिला कलेक्टर के के शर्मा ने ।दरअसल एक विधवा महिला बेटी के हाथ पीले करने से चल बसी । कलेेक्टर को यह जानकारी मिलने के बाद उन्होने जन सहयोग से राशि जुटाई जिससे महिला की बेटी के हाथ पीले हो गये ।