किसान की आय को दुगुना करने के प्रयास - राज्यपाल

नयी दिल्ली, 24 नवम्बर ।राजस्थान के राज्यपाल  कलराज मिश्र ने कहा है कि राजस्थान राज्य की अर्थव्यवस्था में कृृषि एवं सहायक क्षेत्रों का बहुत अधिक महत्व है। 



राजस्थान की कृषि मूलतः वर्षा पर आधारित है। किसानों का भविष्य हमेशा संभावनाओं से घिरा रहता है। दिन-प्रतिदिन कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के अंशदान में लगातार गिरावट आ रही है।
   


राज्यपाल ने आज यहां  राज्यपालों के सम्मेलन में राजस्थान राज्य के प्रतिवेदन कोे प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राजस्थान सरकार किसान की आय को दुगुना करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन राजस्थान में किया जा रहा है।  


सम्मेलन में राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति  वैंकया नायडू, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्रीय मंत्रीगण और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल व उपराज्यपालगण मौजूद थे।