सांभर झील में जीवित 2 लाख परिन्दों को बचाएं सरकार

भीलवाडा, 19 नवम्बर । पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने विश्वविख्यात सांभर झील में मौजूदा लगभग 2 लाख विदेशी व देशी परिंदो को शत प्रतिशत बचाने के जतन करने की गुहार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है ।



 


उन्होने आज यह गुहार करते हुए कहा कि सर्दी शुरू हो चुकी है व 50 से अधिक प्रजातियों के लगभग एक लाख विदेशी पक्षी आने वाले हैं, जिन पर भी मौत का खतरा मंडरा रहा है।रकार द्वारा परिंदो की मौत का आंकड़ा 20 हजार बताया जा रहा है वह सत्यता से परे है । उन्होने कहा कि 30 हजार से अधिक परिंदे मौत के मुहं में समा गये, जिनके शव नजर नहीं आ रहे हैं जो खारे पानी में घुल चुके हैं। 


जाजू ने इस घटना को परिंदो की मौत की भारत के इतिहास की सबसे बड़ी घटना बताते हुए कहा कि पशुपालन विभाग, वन विभाग व प्रदूषण नियंत्रण मण्डल परिंदो की मौत पर अभी भी गंभीर नहीं है।


जाजू ने परिंदो की अकाल मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि समूचे देश में पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ता इस घटना से आहत है। 
फाइल फोटो साभार गूगल