धौलपुरDholpur,19 जनवरी। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में पुलिस प्रशासन एवं विद्यालय के खिलाडिय़ों के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन रविवार को किया गया।
पुलिस के जवान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के बास्केट बॉल के खिलाडिय़ों के बीच चले मैच में पुलिस लाइन के जवानों के बाजी मारी।
मैच के अंतिम राउंड में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा भी जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम की ओर से मैच
खेले। मैत्री मैच के आरंभ में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल हमारे जीवन का अमूल्य अंग है। खेल हमारे शरीर एवं मस्तिष्क दोनों का विकास करते हैं। हमें पढ़ाई के साथ-साथ एक खेल में भी महारथ हासिल करनी चाहिये।
आयोजन में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा,उनकी पत्नी श्रीमती कनिका एवं प्राचार्य डा. केएस बघेल ने विजेता टीम को स्मृति चिन्ह दिये। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर के बास्केटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी जगवीर सिंह एवं शिवकुमार को मेडल पहनाकर सम्मानितकिया। रेफरी के रूप में दिविक मिश्रा एवं गौरव शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।