नई दिल्लीNew Delhi ,30 जनवरी । जामिया इलाके में आज एक युवक द्वारा चलाई गई गोली से युवक घायल हो गया ।
चमश्दीद लोगों के अनुसार अज्ञात युवक ने उस समय गोली Fire चलाई जब नागरिकता कानून के खिलाफ छात्र जुलूस निकालने वाले थे । अज्ञात युवक गोली चलाने से पहले हाथ में रिवाल्वर लेकर लहराता रहा । इस दौरान मौके पर पुलिस मौजूद थी ।अज्ञात युवक की ओर से चलाई गोली एक छात्र के लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया है ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।