जोधपुरJodhpur, 20 जनवरी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोतAshok Ghelot ने कहा कि टिडी की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार राज्य सरकार की मदद नहीं कर रही है ।
गहलोत ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार टिडी पर काबू पाने के लिए हर संभव उपाय कर रही है, लेकिन केन्द्र सरकार इसमें मदद नहीं कर रही है । उन्होने कहा कि यदि जरूरत हुई तो कांग्रेसशासित राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ बैठकर इस मुददे पर विचार करेंगे ।
केन्द्र सरकार नहीं कर रहीं है मदद :मुख्यमंत्री