जयपुर, 30 जनवरी। राजस्थान राज्य के ऎसे समस्त अधिकारी/कर्मचारी जो दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) के पंजीकृत मतदाता है, उन्हें सवैतनिक अवकाश प्रदान करने हेतु समस्त जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी/विभिन्न विभागों/उपक्रमों/बोर्डो/निगमों आदि के विभागाध्यक्षों को प्राधिकृत किया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस सम्बन्ध में राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार नई दिल्ली के विधानसभा आम चुनाव 2020 के मतदान दिवस 8 फरवरी(शनिवार) को मतदान करने हेतु दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) के पंजीकृत समस्त मतदाता अपने विभागाध्यक्ष से सवैतनिक अवकाश स्वीकृत करा सकेंगे।