मूंगफली खरीद की अवधि 19 फरवरी तक बढ़ाई


जयपुरJaipur 17 जनवरी। प्रबंध निदेशकराजफैड श्रीमती सुषमा अरोडा ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के किसानों को राहत देते हुए मूंगफली peanut की खरीद अवधि को 15 दिन और बढाया गया है। पहले मूंगफली खरीद 4 फरवरी तक होनी थी। जिसे बढ़ाकर अब 19 फरवरी कर दिया है।


    उन्होंने बताया कि मूंगफलीमूंगउड़द एवं सोयाबीन कि समर्थन मूल्य पर उपज बेचने वाले किसानों में से 94 प्रतिशत किसानों का भुगतान उनके खातों में कर दिया गया है।


      श्रीमती अरोडा ने बताया कि मूंगफली खरीद अवधि बढ़ाने के लिए किसानों ने आग्रह किया था। राजफैड द्वारा भारत सरकार को मूंगफली की खरीद अवधि बढ़ाने हेतु पत्र लिखा गया था। जिस पर सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मूंगफली खरीद की अवधि 19 फरवरी तक बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी तक 1590.55 करोड़ रूपये की उपज किसानों से खरीदी गई है।