नये समय पर पहुंचेगी जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस धनबाद 


जयपुर, 31 जनवरी । रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 12372, जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस का धनबाद स्टेशन के आगमन व प्रस्थान समय में तुरन्त प्रभाव से परिवर्तन किया जा रहा है। 


उत्तर पष्चिम रेलवे के अनुसार उपरोक्त रेलसेवा Indian railway की समय-सारणी निम्नानुसार होगीः- 
स्टेषन 12372, जैसलमेर-हावड़ा एक्सप्रेस
 वर्तमान समय परिवर्तित  समय
 आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
धनबाद 12.05 12.10 12.00 12.05


इस रेलसेवा के अन्य स्टेषनों पर ठहराव पूर्ववत्त रहेंगे।