बीकानेरBikaner, 13 जनवरी । बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट में आज लोगों के कदम उस समय ठहर गये जब पति अपनी पत्नी का शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा ।
कारण आप जानना चाहेंगे आखिर पति क्यूं अपनी पत्नी का शव लेकर श्मशानगृह नहीं जाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा । पति न्याय पाने के लिए पत्नि का शव लेकर पहुंचा क्यूंकि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही थी ।
पति का कहना है कि यदि कोलायत पुलिस समय रहते उसकी शिकायत पर कार्रवाई करती तो उसकी पत्नी की मौत नहीं होती । पति का पुलिस पर आरोप है कि कुछ बदमाश जिसमें उसका भाई भी शामिल है के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं करने के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई ।