अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन 1-2 मार्च को जयपुर में


जयपुर Jaipur 27 फरवरी। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से 10वां राष्ट्रीय स्तर का ‘‘अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन’’ आगामी 1-2 मार्च को जयपुर में बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय स्तर के इस ‘‘अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन’’ में देश के 24 राज्यों के लगभग 2000 प्रतिनिधि हिस्सा लेगें, जिसमें प्रमुख राजनैता, उधोगपति, चिकित्सक, समाज सेवी, कलाकार, कलाविध, खिलाडी संत-महंत एवं प्रबुद्व ब्राह्मण वर्ग को आमंत्रित किया गया है। 


इस सम्मेलन का मुख्य उद्देष्य राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से सक्रिय ब्राह्मणों को एक मंच पर लाकर आज के परिवेश एवं परिस्थितियो में ब्राह्मण की भूमिका एवं समाज में उनके योगदान पर चिंतन होगा।
 समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र होगें, आशीर्वचन परमपुज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी पीठाधीष्वर, दक्षिण काली मंदिर, हरिद्वार, विशिष्ठ अतिथि उर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला एवं सांसद रामचरण बोहरा होगें।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मुख्य सचेतक डाॅ. महेश जोशी, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, विधायक रामलाल शर्मा, विधायक  राकेश पारीक रहेगें।


 सम्मेलन में ब्राह्मण प्रतिश्ठा की पुर्नस्थापना, सर्व समाज का मार्गदर्षन, वेद, कर्मकाण्ड, ब्राह्मण परम्परा, काॅरपोरेट वल्र्ड में ब्राह्मणों का भविष्य व ब्राह्मण युवाओं की दशा व् दिशा पर भी चर्चा होगी।
इस भव्यतम समारोह में सम्पूर्ण देशभर के प्रमुख ब्राह्मण संगठन एवं देश-विदेश के अनेक विद्वान अपनी गरिमामय उपस्थिति से सम्मेलन की शोभा बढायेगें। इस ‘‘अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन’’ के माध्यम से राश्ट्र की नवनिर्माण में सषक्त, सार्थक एवं प्रमुख भूमिका ब्राह्मण कैसे निभायें इस पर चर्चा होगी।