बजट पेश


नई दिल्ली,1 फरवरी । लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020—2021 का बजट पेश किया ।
 सीतारमण ने बजट को गांव किसान गरीब पर केन्द्रित किया । किसानों के लिए 16 सूत्र कार्यक्रम पेश किया ।
 सीतारमण ने बजट भाषण हिन्दी में नहीं देकर अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया । अंग्रेजी में भाषण होने के कारण टीवी और रेडियों पर बजट भाषण सुनने वालों में आम लोगों की संख्या कम देखी गयी ।