विद्यानसभा अध्यक्ष देलवाड़ा में 
 


 

जयपुर 14 फरवरी । राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी अपने एक दिन के प्रवास पर उदयपुर एवं राजसमन्द जायेंगे । 

 

डॉ. जोशी रविवार 16 फरवरी को जयपुर से वायुयान द्वारा उदयपुर पहुँचेगे । डॉ. जोशी दोपहर 12 बजे उदयपुर के विश्वास सेवा संस्थायन का अवलोकन कर देलवाडा तहसील नाथद्वारा के लिए प्रस्था न करेंगे । डॉ . जोशी देलवाडा में विधायक बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम में भाग लेंगे । 

 

विधानसभा अध्यक्ष रविवार की सांय नाथद्वारा पहुँच कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे । डॉ. जोशी सोमवार 17 फरवरी को जयपुर लौटेंगे ।