केजरीवाल ने अमित शाह से मुलाकत की ।


नई दिल्लीNew Delhi ,19 फरवरी। लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अरविन्द केजरीवाल Arvind Kejriwal  ने आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah  से मुलाकात की ।
 


केजरीवाल ने टिवट कर यह जानकारी दी है ।


 राजनीतिक गलियारों में केजरीवाल की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को अहमिहत के साथ देखी जा रही है । राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि केजरीवाल दिल्ली के विकास समेत अन्य मुदों के लिए सौहार्दपूर्ण सम्बध बनाना चाहते है ।केजरीवाल के विगत दो शासनकाल में केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच तल्खी के सम्बध रहे है यह सर्वविदित है ।