जयपुर, 14 फरवरी । राजस्थान पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान में आतंक के पर्याय बने कुख्यात अपराधी विक्रांत उर्फ लाला यादव को उस समय गिरफतार कर लियार जब वे नयी दिल्ली में कनाट प्लेस पर अपनी गल्र्स फ्रेंड के साथ खरीददारी कर रहा था ।
पुलिस को विक्रांत उफ लाला यादव की तलाशजैनपुरबास में दिनांक 29.07.19 को दिनदहाडे योजनाबद्ध तरीके से ताबडतोड फाइरिंग कर बहरोड विधायक चुनाव प्रत्याशी जसराम गुर्जर की हत्या कर दी थी। जिसमें पूर्ण योजना बनाकर हथियार उपलब्ध करवाने का काम विक्रम उर्फ लादेन एवं विक्रान्त उर्फ विक्की उर्फ लाला ने किया था।
जसराम गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी विक्रान्त उर्फ विक्की उर्फ लाला गोकुलपुर डेयरी में 29.11.19 को फायरिंग व आगजनी कर आमजन से फिरौती मांगने वाला कुख्यात अपराधी विक्रान्त उर्फ विक्की घटना के बाद दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश भाग गया था ।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी, कानि. महेन्द्र, कानि. अवनेश, कानि. दयाराम, कानि. सत्यपाल, कानि. श्यामलाल ने अभियुक्त का पीछा करते हुये उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड में पीछा करते हुये अन्त में कॅनाट पैलेस दिल्ली पहुचे जहां पर मुलजिम विक्की उर्फ विक्रान्त अपनी महिला मित्र के साथ दिखाई दिया। जिसकी फोटो पूर्व से ही पुलिस टीम के पास थी जिससे विक्की उर्फ विक्रान्त की पहचान की गई अभियुक्त को जैसे ही पुलिस टीम की भनक लगी तो भागने लगा जिसको थानाधिकारी ने मय टीम के अभियुक्त को दबोच लिया
विक्रम उर्फ लादेन एवं विक्रान्त उर्फ विक्की उर्फ लाला द्वारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी, ट्रेवल्स कम्पनी एवं बडे व्यावसायिक प्रतिष्ठानो से करीब 1 करोड रूपये की वसूली हेतु धमकी देना शुरू कर दी थी और नही देने पर फायरिंग व आगजनी जैसी घटना करते थे ।