जयपुर, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गहलोत सपरिवार शामिल हुए। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी।
इस अवसर पर आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन राजीव अरोड़ा सहित मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।