निजी विश्वविद्यालय :विनियामक आयोग का गठन शीध्र

जयपुर, 19 फरवरी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री  भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि निजी विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने एवं अनिमियताओं को रोकने के लिए विनियामक आयोग बनाने के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी। 

 

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए निजी विश्वविद्यालयों की कार्यशेली एवं उनके द्वारा की जारी अनिमियत्ताओं पर चर्चा का जबाव देते हुए कहा कि सदन में सस्दयों द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिये गये है, जिन पर सकारात्मक विचार कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा राजस्थान में 2007 में निजी विश्वविद्यालय स्थापना की गाइडलाइन जारी की गई थी।  

 

भंवर सिंह भाटी ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े, फीस पर नियंत्रण हो एवं विद्यार्थियों का शोषण न हो। इसके लिए हमने विनियामक आयोग गठन करने का वादा किया था। पहले भी विनियामक आयोग बनाने के लिए समिति का गठन कर विषय विशेषज्ञों की राय ली गई थी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। हम इसके निष्कर्षों का अध्ययन कर रहे हैं और विभिन्न विश्वविद्यालयों की शिकायतों का परीक्षण एवं अन्य राज्यों के आयोगों का अध्ययन करवा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सदस्यों के बहुमूल्य एवं उपयोगी सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।