जयपुर 18 फरवरी। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा के बड़गांव में स्वीकृत आईटीआई केंद्र में आगामी जुलाई माह 2020 से व्यवसाय (ट्रेड) प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।
चांदना शून्य काल में विधायक प्रताप लाल भील की ओर से इस संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के सायरा के आईटीआई केंद्र के लिए यदि कहीं दूसरी जगह जमीन आवंटित की जाती है तो वहां पर आईटीआई केंद्र भवन का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दे दिए जाएंगे।
उन्होंने क्षेत्र के गोगुंदा आईटीआई केंद्र के संबंध में बताया कि वहां भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि गोगुंदा आईटीआई केंद्र के लिए 13 दिसंबर 2019 को टेंडर किया गया जो गत 7 फरवरी को खोला जा चुका है तथा एक-दो दिन में कार्यादेश दे दिए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि बड़गांव आई.टी.आई केंद्र के लिए 9 करोड़ 97 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे जिनमें टेंडर होने के बाद 6 करोड़ 39 लाख की लागत से मुख्य भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा माह जुलाई 2020 में वहां व्यवसाय (ट्रेड) प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।