आज रात 12 बजे से भारत भर में तीन सप्ताह के लिए लाक डाउन


नयी दिल्ली, 24 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस पर अकुंश लगाने के लिए आज रात 12 बजे से सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन लगाने का ऐलान किया है ।
 मोदी ने आज रात देश को सम्बोध्ति करते हुए यह घोषणा की । उन्होने कहा कि एक एक भारतीय के जीवन को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है । यानि आज रात 12 बजे से कोई घर से नहीं निकले । आप इसे कफर्यू ही समझे । यह लाक डाउन तीन सप्ताह के लिए होगा ।