जयपुर, 31 मार्च। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना वैष्विक महामारी की इस संकट की घडी में लोगों से लाॅक डाउन का पालन करने और धीरज बनाये रखने हेतु मंगलवार को प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया है।
राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि संकट की इस घडी में सभी को एकजुट होकर देश का साथ देना है। उन्होंने कहा कि इस वक्त घर में रहना ही देश की सच्ची सेवा है। आप एकांत में है लेकिन अकेले नही
राज्यपाल ने कहा कि एक परिवार के सदस्य के नाते मेरा प्रदेशवासियों से निवेदन है कि किसी भी आपात स्थिति में जरूरत के लिए हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करें ताकि प्रशासन से तुरन्त आवष्यक मदद और चिकित्सा मिल सके। राज्यपाल ने कहा कि याद रखिए आप एकांत में है, अकेले नही।