भूखे नहीं रहे ।


 जयपुर,22 मार्च । मूक प्राणियों और जनसेवा में जृटे जयपुर के चहचहाहट क्लब ने मूक प्राणियों के भोजन का ध्यान रखने की अपील की है ।
   


चहचहाहट क्लब की सदस्य एडवोकेट नीना  पारीक ने अपने ग्रुप पर लिखा है  विश्व में आई कोरोना नाम की विपत्ति से निपटने के लिए हम सब अपनी अपनी तरह से संघर्ष कर रहे है और बचाव के सभी उपायों पर ध्यान दे रहे है जिसके चलते सार्वजनिक स्थल जिनमें धार्मिक स्थल भी है पूर्णतया बन्द कर दिए गए है । 
 


पारीक ने अपील की है कि धर्म स्थलों और सार्वजनिक स्थलों के पास रहने वाले भूख से बिलख रहे मूक प्राणियों की ओर ध्यान देना भी हमारे प्रमुख कार्य में सम्मिलित होना चाहिए ऐसा मेरा विचार है।कोरोना से बचाव के साथ साथ ये सुनिश्चित करें और हरसम्भव प्रयास करें कि हमारे घर में और घर के आसपास आने वाले, रहने वाले ये मूक प्राणी हमारे यहां से बिना भोजन किये नहीं जा सकें।


   मूक प्राणियों की सेवा में जुटे राजस्थान के ख्यातनाम एडवोकेट देवेन्द्र मोहन माथुर ने चहचहाहट ग्रुप का गठन किया है ।