नई दिल्ली, 23 मार्च । लाक डाउन के कारण आज दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई बैंक शाखाओं के ताले नहीं खुले ।
बैंक शाखाए नहीं खुलने के कारण उपभोक्ता और बैंककर्मी बंद बैंक शाखा के बाहर परेशान हो रहे है वहीं दूसरी तरफ बैंक शाखा प्रबंधक जिनके पास बैंक की चाबिया रहती है, जाम में फंसे परेशान हो रहे है ।
बात कर रहे है लाक डाउन के कारण दिल्ली उत्तर प्रदेश बोडर्र पर लगे लम्बे जाम की । दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हजारों लोग रोजाना डियूटी करने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते है । दिल्ली सीमा और नोएडा सीमा सील कर दिये जाने के कारण दोनों स्थानों से एक दूसरे राज्य में रोज जाने वाले कर्मचारी जाम में फंस गए है ।
लम्बा जाम लगा होने के कारण कई बैंक शाखाओं के प्रबंधक भी इस जाम में फंसे हुए है । जाम में फंसे होने के कारण बैंक मैनेजर शाखा पर नहीं पहुंचने के कारण बैंक का कामकाज दो घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी सम्बधित बैंक शाखा के ताले लटक रहे है । बैंक प्रबंधक पुलिसकर्मियों से वाहन को निकालने का अनुरोध कर रहे है बावजूद पुलिस मजबूर है क्युूंकि वाहनों की लम्बी आडी टेडी खडी होने के कारण जाम लगा हुआ है ।