जयपुर, 31 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि पड़ोसी राज्यों और देशों से भारी संख्या में अपने-अपने गांवों और शहरों में में आए हैं, जो कि हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है।
उन्होने कहा कि ऎसे में एक्टिव सर्विलांस और स्क्रीनिंग का काम तेज गति से करने का लक्ष्य दो-तीन दिन में करने का रखा है। उन्होंने कहा कि हालांकि आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग का काम विभाग की टीमों ने किया है लेकिन जो लोग नए आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग, लक्षण मिलने पर सैंपलिंग और समयबद्ध तरीके से उनकी जांच हो जाए तो ताकि राज्य को कम्यूनिटी स्प्रेडिंग के खतरे से बचा पाएं।