नई दिल्ली, 24 मार्च । केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं के लिए राजकोषिय संसाधानों का उपयोग करे ।
केन्द्र सरकार ने अस्पताल, क्लिनिकल लैब, आइसोलेशन वार्ड,मौजूदा सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन के लिए राजकोषीय संसाधनों का उपयोग करें । रोगियों के उपचार के लिए इन चिकित्सा सुविधाओं को वेंटिलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), मास्क और दवाओं से लैस किए जाने की आवश्यकता है।
केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिए निर्देश