भोपाल, 24 मार्च ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-प्रतिनिधियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने में अपनी पूरी क्षमता लगायें।
चौहान ने आज विधानसभा परिसर में जन-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा किप्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाये जायें।
कोरोना से निपटने में जन-सहयोग आवश्यक - मुख्यमंत्री