मन्दिर ट्रस्ट ,जनसंगठनों की स्वागतयोग्य पहल 


जयपुर,23 मार्च । राजस्थान  सरकार द्वारा 31 मार्च तक लॉकडाउन में जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कई  मंदिर ट्रस्ट और संगठन आगे आए हैं।


ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी,मोतीडूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट समेत कई जनसंगठनों ने लाक डाउन की मार में आये जरुरतमंद लोगों को भोजन  उपलब्ध करवा रहे है ।
ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी सोमवार को भोजन के 600 पैकेट जरुरतमंदों में वितरित किए गए। गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि पूड़ी-सब्जी के पैकेट बनाकर माणक चौक थाने में भिजवाए गए। मंदिर प्रबंधन की ओर से 31 मार्च तक यह व्यवस्था रहेगी। मंगलवार से आठ सौ से एक हजार लोगों के लिए भोजन के पैकेट बनवाए जाएंगे। माणक चौक थाने के स्टाफ ने सुबह और शाम को भोजन के पैकेट वितरित किए। 
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लांबा ने जलेब चौक में  निराश्रित लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। 


मोतीडूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट ने राज्य सरकार के आग्रह पर रैन बसेरों पर भोजन उपलब्ध करवाया। सोमवार को दो रैन बसेरों पर भोजन उपलब्ध करवाया गया। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि जैसे-जैसे भोजन की मांग बढ़ेगी उसी अनुरूप भोजन की मात्रा बढ़ा दी जाएगी।
 हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान ने वीकेआई रोड नंबर पांच स्थित अन्नपूर्णा भंडारे पर जरुरतमंद लोगों को भोजन करवाया। विश्वकर्मा थाना एसएचओ ने अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांटे साथ ही भोजन के पांच सौ पैकेट अलग से वितरित किए गए। सुबह 8 बजे से पूर्व ही भोजन के पैकेट तैयार कार्यकर्ताओं के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर भिजवाए गए।