मुख्यमंत्री कल काछवा, पुंडरक, डबरी व काछवा में

चण्डीगढ, 29 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल कल करनाल के गांव काछवा, पुंडरक, डबरी व काछवा में करीब 351.81 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक केन्द्रों का उदघाटन काछवा गांव से करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री काछवा गांव में ग्रामीणों को भी संबोधित करेंगे।


  जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि गांव काछवा में 132.72 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केन्द्र का निर्माण पंचायत विभाग के माध्यम से करवाया गया है। इस भवन का कवर एरिया 8630 वर्ग फुट है, इस सामुदायिक केन्द्र में 500 लोगों के बैठने के लिए स्टेज सहित एक बड़ा हॉल, बरामदा, 3 कमरे, 1 लाईबे्ररी, 1 स्टोर, सीढियों का निर्माण, चैकीदार का कमरा, रसोई, गेट सहित चारदीवारी का निर्माण पार्किंग, महिला एवं पुरूषों के लिए बाथरूम व टॉयलेट का निर्माण करवाया गया है। इस केन्द्र के निर्माण से गांव के लोगों को विवाह, समारोह, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने में सुविधा मिलेगी।