जयपुर, 25 मार्च । कोरोना की वजह से 21 दिन के लॉक डाउन के बीच नवरात्रा का त्यौहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
प्रदेशवासियों ने कोरोना के कारण चलती बंदिशों का पुन पालन करते हुए कोरोना को हराने के लिए परम्परागत पूजा अर्चना के कुछ हटकर पूजा पाठ किया और मॉता रानी से विश्व को तुरंत कोरोना मुक्त करने और सुख समृद्वी की मन्नत मांगी ।
बदिंशों के कारण जयपुर के आमेर सहित प्रदेश भर के धार्मिक स्थल बंद होने के कारण लोगों ने घरों में ही पूजा अर्चना की और सोशल मीडिया के माध्यम से माता के दर्शन किए ।
नवरात्रा धूमधाम से मनाया जा रहा है ।