नई दिल्ली, 20 मार्च । निर्भया के चारों दोषियों को कल केन्द्रीय कारागृह में फॉसी दी जाएगी ।
सामूहिक दुष्कर्म, हत्या समेत अन्य मामलों के चारों दोषियों ने आज भी फांसी रूकवाने के लिए अन्तिम दौर तक प्रयास किये लेकिन वे सफल नहीं हुए । दोषियों को कल तय समय पर फॉसी पर लटकाया जाएगा ।