पेडों को मिल गया अमृत ।


जयपुर, 25 मार्च । जयपुर में आज लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई ।
  गुलाबी नगरी के कई हिस्सों में बारिश होने से मौसम एक बार फिर सर्द हो गया । बारिश होने से कोरोना की वजह से 21 दिन के लाकॅडाउन की वजह से पानी नहीं मिलने से सूख रहे सार्वजनिक पार्को के पेडों को अमृत मिल गया ।