बीकानेर, 31 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन के बीच भारतमाला परियोजना कैंप गोडू के ठेकेदार तथा मजदूरों के कार्यस्थल से निकलने पर भारतमाला परियोजना के कैंप गोडू के प्रबंधक विपिन सिंह और ठेकेदार रामसेवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
बज्जू तहसीलदार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि कोई भी कंपनी या फॉर्म अपने कर्मचारियों को लाक डाउन के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय कैंप छोड़ने नहीं देगा। इसके बावजूद भारतमाला परियोजना के ठेकेदार रामसेवक सहित सात लोगों को सेरूणा पुलिस ने रायसर के पास उत्तर प्रदेश की ओर जाते पकड़ा।
दरअसल जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को श्री डूंगरगढ़ से लौटते हुए रास्ते में यह सभी मजदूर पैदल जाते दिखे। गौतम ने उन्हें रोककर पूछा कि वे कहां जा रहे हैं इस पर मजदूरों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव पैदल जा रहे हैं। इसके बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि ये सभी भारतमाला परियोजना में कार्यरत थे।
निषेधाज्ञा के तहत जारी आदेशों की अवहेलना करने पर बज्जू थाना अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग चलाकर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा गया। इसके बाद थाना अधिकारी द्वारा भारतमाला परियोजना कैंप गोडू प्रबंधक तथा ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।