प्रवेश-पत्र पर क्यू-आर कोड

चण्डीगढ़, 29 फरवरी- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने फर्जी परीक्षार्थियों को पकडऩे के लिए हाईटेक टैक्नोलोजी का इस्तेमाल करते हुए प्रवेश-पत्रों पर क्यू-आर कोड अंकित किया ताकि फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान की जा सके।


       इस संबंध में जानकारी देते हुए बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि 03 मार्च से प्रारम्भ होने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 को हस्तक्षेप रहित-पारदर्शी बनाने के लिए प्रवेश-पत्र पर क्यू-आर कोड लगाया गया है। उडऩदस्तें क्यू-आर कोड को स्कैन करके परीक्षार्थी के फोटो व विवरणों की जाँच की जाएगी, जिससे फर्जी परीक्षार्थियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।


     उन्होंने बताया कि विभिन्न उडऩदस्तों में नियुक्त बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्ठा से दें। उन्होंने बताया कि उडऩदस्तों में शामिल बोर्ड के अधिकारियो व कर्मचारियों का वॉटसअप ग्रुप बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना तुरंत बोर्ड मुख्यालय पर दें। उन्होंने कहा कि उडऩदस्तों में नियुक्त संयोजक एवं सदस्य तथा ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ द्वारा अपने कमीज की जेब पर या गले में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान-पत्र लगाया जाना अनिवार्य होगा।