5 बेघर बस्तियों में भोजन नहीं मिल रहा है

जयपुर, 5 अप्रेल ।पीयूसीएल राजस्थान समेत अन्य संगठनों का कहना है कि कोरोना वायरस संकटकाल में राहत के लिए जन प्रयास नामक 11 संगठनो के समूह ने लगभग 2 सप्ताह तक (दिनांक 21 मार्च 2020 से 2 अप्रेल 2020) तक पका पकाया खाने के पैकेट, प्रतिदिन 8 हजार की संख्या तक जयपुर की लगभग 90 बस्तियों में बांटने का काम किया | 


संगठन ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि सर्वे में हमने 3 व 4 अप्रेल को खाना नहीं वितरण बहुत कम सख्या में किया क्योंकिहमें कहा गया कि जिला प्रशासन व  पुलिस के जरिये जयपुर के चप्पा चप्पा में भोजन मिल रहा है| हमने सरकार को सूचित किया कि वे सुनिश्चित करें कि इन इलाको में सूखा राशन तत्काल पहुँचाया जाये | 


संगठन का मानना है कि शुरु के दिनों से ही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री व शासन सचिव खाध्य एवं नागरिक आपूर्ति एं आपदा प्रबंधन व जयपुर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर व मुलाकात के जरिये शुरुआत में 29 बस्तियों की सूची, फिर 68 बस्तियों की सूची और फिर 89 बस्तियों की सूची भिजवाई, जंहा पर सूखे राशन की अत्यंत आवश्यकता है, सूखे राशन व पके भोजन के सर्वे की बात तीनो पत्रों में, दूरभाष व जिला कलेक्टर से मुलाकात के जरिये की गई |
 


संगठन का मानना है कि पके पकाए भोजन के पैकेट कुछ ही दिन चल सकते हैं वैसे अधिकांश लोगों के पास खाना बनाने की व्यवस्था है चाहे वह झुग्गी में या खुले में रहते हों |