जयपुर Jaipur , 7 अप्रेल: उत्तर पश्चिम रेलवे ने आवश्यक पार्सल भेजने के लिए स्पेशल पार्सल रेल सेवा आज से 14 अप्रेल तक संचालित कर रहा है ।
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार पार्सल रेल सेवा जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ, मेडता रोड, पाली मारवाड, मारवाड ज. होगी संचालित
रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये जरूरी सामग्री के परिवहन के लिए जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन 7 अप्रेल से 14 अप्रेल तक करेगा । जयुपर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.04.20 से 14.04.20 तक जयपुर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन वापिस 19.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी।