आम आदमी के लिए खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही भारतीय रेल


नई दिल्ली New Delhi , 5 अप्रेल । कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आम आदमी के लिए चीनी, नमक और खाद्य तेल की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही भारतीय रेल


23 मार्च से 4 अप्रैल, 2020 तक रेलवे ने की 1342 वैगन चीनी, 958 वैगन नमक और 378 वैगन/टैंक खाद्य तेल की ढुलाई


भारतीय रेलवे द्वारा कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान यह सुनिश्चित करने की दिशा में हर प्रयास किया जा रहा है कि आम आदमी के लिए चीनी, नमक और खाद्य तेल की कोई कमी नहीं रहे। इस अवधि में इन आवश्यक वस्तुओं के लदान, परिवहन और उतारने का काम पूरी रफ्तार से हो रहा है।


23 मार्च से 4 अप्रैल, 2020 तक पिछले 13 दिनों के दौरान रेलवे ने चीनी से भरे 1,342 वैगन, नमक के 958 वैगन और 378 वैगन/ टैंक खाद्य तेल (एक वैगन में 58 से 60 टन की खेप आती है) का लदान और ढुलाई की।