जयपुर, 27 अप्रेल । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अभी जिदंगी बचाने का समय है ।
मुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियों काफ्रेंसिंग बैठक में कहा कि कुछ साथी हेै। जो कह रहे है कि यहां कांग्रेस की सरकार है इसलिए ..... ..... क्फर्यू में ढील .......... । उन्होने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है । कुछ शरारती लोग है जो इस तरह की बाते कर रहे है ।
उन्होने कहा कि हम सभी पार्टियों , धर्मो के लोगों एवं सभी वर्गो को साथ लेकर चल रहे है बावजूद इस तरह की बाते करना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
गहलोत ने कहा कि मोडीफाइड लॉकडाउन में ग्रामीण इलाकों में 4 हजार से अधिक दूकाने खुली है । उन्होने कहा कि यह समय मिलजुल कर निर्णय लेने का समय है ।