बीयर ले जा रहा था धरा गया ।


जयपुर, 19 अप्रेल । विधाधर नगर थाना पुलिस ने  एक व्यक्ति को अवैध रूप से 24 बोतल बीयर ले जाते हुए गिरफतार किया है । 


 पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर डा राजीव पचार  ने बताया कि कल नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी लेने पर 2 कार्टून बीयर मिलने पर बीयर जब्त कर चालक संदीप पुनिया को गिरफतार  किया गया ।