भ्रामक मैसेज वायरल करने वालों की धरपकड तेज 


जयपुर Jaipur , 5 अप्रैल। जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने भ्रामक मैसेज वायरल करने वालों की धरकपड तेज कर कर दी है । 
पुलिस ने  भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से वाट्सअप ग्रुप से कोरोना के संबंध में भ्रामक मैसेज वायरल करने वाले व्यक्ति हिमान्शु पुत्र  सुरेन्द्र चैधरी निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। कोरोना के संबंध में  गिरफतार अभियुक्त  दूसरी काॅलोनी के लोगों को नहीं आने देने जैसी बातों को वायरल कर लोगों को उकसाने के मैसेज भेज रहा था।


गलतागेट थाना पुलिस ने  सोशल मीडिया के माध्यम से वाट्सअप ग्रुप से कोरोना के संबंध के भ्रामक मैसेज वायरल करने वाले जमशेद पुत्र  अहमद अली निवासी जिला हापुड उतरप्रदेश हाल किरायेदार ब्रहम्पुरी जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार आरोपी कोरोना के संबंध में  01 आॅडियों संदेश व उसके साथ दो फोटो जिसमें एक फोटों में कार्गों विमान से माल उतारते हुये व एक फोटो जिसमें कोविड-19 लिखी हुई दवाईयों के रैपर दिख रहे थे, को वायरल किया गया। उक्त व्यक्ति आॅडियो व फोटो को वायरल कर लोगों को उकसाने के मैसेज भेज रहा था।


कोतवाली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से वाट्सअप ग्रुप से कोरोना के संबंध के भ्रामक मैसेज वायरल करने वाले  इरसाद कुरेशी पुत्र  नजीर हसुैन उर्फ कल्लू निवासी चांदपोल बाजार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। कोरोना की दवाई के संबंध में एवं 02 फोटा एडिट कर वायरल कर लोगों को उकसाने के मैसेज भेज रहा था।


जयपुर शहर में सोशल मीड़िया के माध्यम कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सैल व साईबर ब्रांच कार्यवाही करेंगी। कोरोनो के संबंध में सोशल मीड़िया पर अफवाह फैलाने के संबंध में अब तक 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।