जयपुर, 4 अप्रेल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने प्रदेश में जिन राशन डीलरों द्वारा 70 प्रतिशत से ज्यादा गेहूं का उठाव बिना ओटीपी के किया गया है, उनके विरूद्ध जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
मीना ने शनिवार को शासन सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान यह निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जिन राशन डीलरों द्वारा दूसरे जिले के राशन कार्ड से गेहूं अनियमित रूप से उठाया गया है, उसकी जांच करवाकर राशन डीलर के विरूद्ध निश्चित तौर पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।