चिलम वाली खबर झूठी


जयपुर Jaipur , 28 अप्रैल ।जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक साधु की चिलम की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने की खबर निराधार और झूठी है। 


झारखंड के एक न्यूज़ पोर्टल में दावा किया गया है कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक साधु की चिलम के कारण 300 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।


            पत्र सूचना कार्यालय Press Information Bureau, नई दिल्ली की फैक्ट चैक यूनिट की ओर से प्राप्त इस खबर की सत्यता की जांच के लिए इसे राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय को भेजा गया।


निदेशालय ने जिला कलैक्टर द्वारा की गई जांच-पड़ताल के आधार पर बताया है कि इस समाचार में कोई सच्चाई नहीं है। यह खबर पूरी तरह झूठी और निराधार है।