जयपुर, 1 अप्रेल। जयपुर शहर से लगते झोटवाड़ा पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 300 पैकेट सूखी राशन सामग्री बुधवार को रवाना की गईं।
एसडीएम जयपुर युगान्तर शर्मा ने बताया कि यह सामग्री श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा की सहायता से वितरित की जा रही है। सामग्री का वितरण ऐसे जरूरतमंद पात्र लोगों को कराया जा रहा है जिनके पास खाना पकाने की व्यवस्था तो है लेकिन राशन नहीं है।
बुधवार को झोटवाड़ा पंचायत समिति के शहर से लगते ग्रामीण इलाकों जैसे कालवाड़, सिरसी, झोटवाड़ा, वैषाली नगर और आसपास के की कच्ची बस्तियों समेत 19 ग्राम पंचायतों में पात्र व्यक्तियों में वितरण के लिए यह राशन सामग्री भेजी गई है। महामंत्री हेमन्त सोगानी ने बताया कि समिति द्वारा चाकसू में 1000 पैकेट तैयार भोजन प्रतिदिन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।