‘डिस्ट्रेस राशन टोकन की समीक्षा


चंडीगढ़, 25 अप्रैल- राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रदेश में जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने के लिए ‘डिस्ट्रेस राशन टोकन’ जारी करने की पहल के क्रियान्वयन की आज हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल द्वारा समीक्षा की गई।


इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए उन्होंने सभी उपायुक्तों को पात्र परिवारों की पहचान के लिए सर्वे का काम एक सप्ताह के अंदर-अंदर करने के निर्देश दिए हैं। 


मुख्यमंत्री आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति व घर, जिन्हें राशन की आवश्यकता है, उन तक पहुंचने में स्थानीय कमेटियां सक्षम हैं, इसलिए स्थानीय स्तर की कमेटियों में सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों तथा वॉलंटियर को अधिक से अधिक जोड़ा जाए। 


बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राशन वितरण के लिए लगभग आठ लाख परिवारों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें से 1.35 लाख परिवार चिह्निïत किए गए हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। ऐसे में ‘डिस्ट्रेस राशन टोकन’ जारी किए जा रहे हैं ताकि ऐसे परिवार राशन की दुकानों से नि:शुल्क राशन ले सकें।