जयपुर, 16 अप्रेल । सी.एस.टी आयुक्तालय जयपुर एवं खो-नागोरियान थाना पुलिस ने आज एक संयुक्त् कार्रवाही में दो युवकों को गांजे के साथ गिरफतार किया है ।
पुलिस के अनुसार आरोपी कृष्ण चंद पुत्र कालूराम मीणा और दिनेश पुत्र सीताराम मीणा उम्र के कब्जे से गांजे की 82 पुडिया बरामद की गयी है। जिसका कुल वजन 195 ग्राम गांजा एवं तस्करी प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल को जब्त किया गया है।दोनों को गिरफतार कर पुछताछ की जा रही है ।