जयपुर, 27 अप्रैल कोरोना के खिलाफ देशव्यापी जंग में शामिल होते हुए जोधपुर में मंडोर स्थित राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल ने एक माह के लॉकडाउन में तीन लाख 50 हजार बोतल हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया हैl
प्रत्येक बोतल 180 मिलीग्राम की है। इसकी आपूर्ति जोधपुर संभाग में कोराना संक्रमण की रोकथाम में लगे सरकारी महकमों के कार्मिकों को नि:शुल्क की जा रही है।
सैनिटाइजर की बाजार में बढ़ती मांग और कालाबाजारी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल को सैनिटाइजर बनाने के निर्देश दिए थे । सैनिटाइजर के लिए एक्स्ट्रा नेचुरल एल्कोहल में हाइड्रोजन पैरोक्साइड, ग्लिसरीन और नींबू का एसेंस मिलाया गया है। यह हरे रंग का है। इस मिल में बने सैनेटाइजर का वितरण राजस्थान स्टेट बैंक कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा हैl मिल ने तय किया है कि जरूरत के अनुसार सैनेटाइजर का उत्पादन जारी रहेगा।