रायपुर, 2अप्रैल । छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने समस्त मुस्लिम समाज से अपील की है अपने घरों में ही नमाज अदा करें।
आने वाली बड़ी रात (शबे बारात) में भी यह आदेश लागू रहेगा। कब्रस्तान और दरगाहों में भीड़ इकट्ठा न हों इस संबंध में उचित कदम उठाए। मस्जिद, दरगाह, कब्रस्तानों में अनावश्यक प्रवेश की इजाजत न दी जाए। कोविड-19 (कोरोना वायरस) से बचने के लिए अपने-अपने घरों में रहकर फातेहा व इसाले सवाब किया जा सकता है।