जयपुर,23 अप्रैल । राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों की काउंसिल "इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद" द्वारा Covid -19 रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं प्रधानमंत्री केयर्स फंड में ₹ 5,42,000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी को ₹321000 का चेक सौंपा गया। साथ ही राजस्थान सरकार को प्रदेश के 29 जिलों के इलेक्ट्रोपैथी जिला सचिवों की सूची फोन नंबर के साथ दी गई एवं निवेदन किया गया कि राज्य सरकार को किसी भी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों की आवश्यकता हो तो सम्बंधित जिला सचिव से संपर्क कर सहयोग ले सकते हैं।
चेक प्रदान करते समय परिषद के महासचिव इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक लुणेश मालवीय, सचिव गोविंदलाल सैनी एवं परिषद के रजिस्ट्रार कुलदीप वर्मा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी ने आर्थिक सहयोग एवं चिकित्सकीय सहयोग देने के परिषद के प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया।