इनामी डकैत   गिरफ्तार


धौलपुर Dholpur ,6 अप्रेल । पुलिस ने बाडी के डांग इलाके में रविवार देर रात पांच हजार के इनामी दस्यु मौहर सिंह गुर्जर को गिरफतार किया ।


पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि दस्यु मौहर सिंह गुर्जर  पांच साल से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस से पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। दस्यु मौहर सिंह गुर्जर  23 अप्रेल 2015 को ग्राम सेवर पाली में कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर के साथ पुलिस से मुठभेड़ में शामिल था तथा मौके से फरार हो गया था।