जयपुर, 30 अप्रेल। जयपुर की एक गली में जन्म लेकर अपने दम खम पर फिल्म जगत में चमकने वाले अभिनेता स्व.इरफान खान अपनी जन्म स्थली का कर्ज चुकाना चाहते थेे लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका ।
कल दुनिया को अलविदा करने वाले इरफान खान जयपुर में फिल्म सिटी बनाना चाहते थे ।उन्होने फिल्म सिटी के लिए भूमि भी देख ली थी लेकिन ना जाने क्यूं यह काम आगे नहीं बढ सका ।
राजस्थान उद्योग सेवा परिषद के अध्यक्ष एस एस शाह के अनुसार इरफान खान ने जयपुर में फिल्म सिटी बनाने के लिए उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ फिल्म स्टूडियों के लिए भूमि का मौका मुआयना किया और नक्शे पर विचार विमर्श भी कर चुके थे ।
उन्होने कहा कि स्व. इरफान खान को प्रदेश की माटी से बहुत प्यार था ,मायानगरी से मौका मिलते ही जयपुर आ जाते और जमकर पंतगबाजी करते अपने खास यार दोस्तों से मेल मुलाकात करते । स्व इरफान खान ने देशी-विदेशी प्रोड्यूसरों से व्यक्तिगत प्रयास कर राजस्थान की माटी पर फिल्मांकन को भी बढ़ावा दिलाया।
शाह ने कहा कि स्व.इरफान खान ने प्रदेश में निवेश संवर्द्धन के लिए इरफान की उल्लेखनीय सेवाएं रही। राज्य सरकार से बिना एक भी पैसा लिए इरफान खान साल 2015 में ब्राण्ड एंबेसेडर के रुप में आगे आकर के सेवाएं दी, एकाधिक बार स्वयं उद्योग भवन में निवेशकों को लाएं, वरिष्ठ अधिकारियों के सामने प्रजेटेंशन दिलाए ताकि प्रदेश में बड़ा निवेश आ सके।