काला बाजारी करे तो बनाकर डाले वीडियो


जयपुर, 1 अप्रेल। जिला प्रशासन ने किराना, दूध, मास्क, सेनेटाइजर, दवाओं एवं अन्य आवष्यक सामानों के लिए निर्धारित कीमत से ज्यादा राशि लेने, कालाबाजारी, निर्धारित से ज्यादा स्टॉक रखने पर दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु एक वास्ट्सप हैल्पलाइन (9950044220) जारी की है।


जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि इस हैल्पलाइन पर कोई भी आम व्यक्ति कालाबाजारी या ज्यादा दाम वसूली किए जाने का वीडियो रिकॉर्ड कर डाल सकता है।